Posts

Showing posts from April, 2020

Actor Irfan khan died!

Image
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। इरफान ने अपनी एक्टिंग,दमदार आवाज और अपने व्यवहार से बॉलीवुड में एक खास जगह बनाया, लेकिन इसको हासिल करने के पीछे उनकी एक संघर्षपूर्ण कहानी भी है। इरफान खान जयपुर के एक सामान्य परिवार से थे ,और उन्होंने कड़ी मेहनत कर बॉलीवुड में यह मुकाम हासिल किया था। इस मुकाम को हासिल करने में उनकी गर्ल फ्रेंड ने बखूबी साथ दिया ।  बाद में उसी लड़की से उसका निकाह हुआ। इरफान खान जयपुर में एक लोवर मिडिल क्लास घर में जन्मे थे। इरफान घर के सबसे बड़े बेटे थे इसलिए उनपर जिम्मेदारियां भी काफी थी। लेकिन बचपन से ही वह एक्टर बनने चाहते थे इसीलिए वह घर में झूठ बोलकर दिल्ली आ गए और दिल्ली आकर थियेटर कोर्स करना चाहते थे। अफसोस ये रहा कि दिल्ली आने के बाद भी इरफान का प्रवेश एनएसडी- नेशनल ड्रामा स्कूल में नहीं हुआ। उसी वक्त उनके पिता का देहांत भी हो गया। Actor Irfan khan who is no more! फिर इरफान ने दिकॉमेंट्री फिल्म बनाया जिसे देखकर उसे बड़े पर्दा पर चांस मिला। इरफान काफी समय से बीमार चल रहे थे।इरफान का यू गुजर जाना हिन्दुस्तान की अपूरणीय छती है।

Rajeev and Soniya.

Image
साथी से  पूछा कौन वो कौन है? चौड़ा माथा, गहरी आंखे, लम्बा कद.. और वो मुस्कान। जब मैंने भी उन्हें पहली बार देखा- तो बस देखते रह गयी। साथी से पूछा- कौन है ये खूबसूरत लड़का। हैंडसम!! हैंडसम कहा था मैंने,  साथी ने बताया वो इंडियन है। पण्डित नेहरू की फैमिली से है। मैं देखती रही .. पंडित नेहरू की फैमिली के लड़के को।  कुछ दिन बाद, यूनिवर्सिटी कैंपस के रेस्टोरेन्ट में लंच के लिए गयी। बहुत से लड़के थे वहां। मैंने दूर एक खाली टेबल ले ली। वो भी उन दूसरे लोगो के साथ थे। मुझे लगा, कि वह मुझे देख रहे है। नजरें उठाई, तो वे सचुच मुझे ही देख रहे थे। क्षण भर को नजरे मिली, और दोनो सकपका गए। निगाहें हटा ली, मगर दिल जोरो से धड़कता रहा।  अगले दिन जब लंच के लिए वहीं गयी, वो आज भी मौजूद थे। कहीं मेरे लिए इंतजार ...!!! मेरी टेबल पर वेटर आया, एक वाइन को बॉटल लेकर.. और साथ मे एक नैपकिन, जिस पर एक कविता लिखी थी। "द वन"...  वो पहली नजर का प्यार था। वो दिन खुशनुमा थे। वो स्वर्ग था। हम साथ घूमते, नदियों के किनारे, कार में दूर ड्राइव, हाघो में हाथ लिए सड़कों पर घूमना, फिल्में देखना। मुझे...

Corona virus tips. how to avoid covid19

Image
कोरोना वायरस जैसे विश्वव्यापी महामारी से बचने का अनेकों तरीका है उसमें से कुछ प्रमुख तरीका मैं आप सबों से शेयर करने जा रहा हूं। आशा है आप इसे पसंद करेंगे। सबसे पहले हम कोरोना वायरस के रोगी का पहचान कैसे करें इस पर ध्यान देना है । सर्दी जुकाम खांसी दमा बुखार यह रोग इससे पहले भी लोगों में हुआ है इसीलिए सर्दी खांसी जुकाम बुखार बलगम इत्यादि इसका पहचान नहीं।। इसका मुख्य पहचान है जब आपको रोना वायरस से संक्रमित होते हैं तो कोरोनावायरस आपके नाक के माध्यम से आपके मुंह के माध्यम से पहले गला में जाता है फिर वहां आपको एक अलग तरीका से फीलिंग होगा । जब यह वायरस गला से फेफ्रा में उतर जाता है आपके पसलियों के नीचे जो फेफ्रा होता है उसे भूलने नहीं देता है जिससे आपको सांस लेने में परेशानी होती है और आप सांस लेने में अक्षम महसूस करते हैं यही इसका मुख्य पहचान है।। यह रोग युवाओं में कम बुजुर्गों में ज्यादा होता है ।खासकर बुजुर्गों का ख्याल रखें अपना भी रखें अपने परिवार का रखें। अपने समाज का रखें यह महामारी बहुत भयानक महामारी है। इसे मजाक में ना लें धन्यवाद।

शायरी की डायरी

वहां से पानी की एक बूंद तक नहीं निकली, जिसे ताउम्र झील लिखता रहा।