Corona virus tips. how to avoid covid19
कोरोना वायरस जैसे विश्वव्यापी महामारी से बचने का अनेकों तरीका है उसमें से कुछ प्रमुख तरीका मैं आप सबों से शेयर करने जा रहा हूं। आशा है आप इसे पसंद करेंगे। सबसे पहले हम कोरोना वायरस के रोगी का पहचान कैसे करें इस पर ध्यान देना है । सर्दी जुकाम खांसी दमा बुखार यह रोग इससे पहले भी लोगों में हुआ है इसीलिए सर्दी खांसी जुकाम बुखार बलगम इत्यादि इसका पहचान नहीं।।
इसका मुख्य पहचान है जब आपको रोना वायरस से संक्रमित होते हैं तो कोरोनावायरस आपके नाक के माध्यम से आपके मुंह के माध्यम से पहले गला में जाता है फिर वहां आपको एक अलग तरीका से फीलिंग होगा । जब यह वायरस गला से फेफ्रा में उतर जाता है आपके पसलियों के नीचे जो फेफ्रा होता है उसे भूलने नहीं देता है जिससे आपको सांस लेने में परेशानी होती है और आप सांस लेने में अक्षम महसूस करते हैं यही इसका मुख्य पहचान है।। यह रोग युवाओं में कम बुजुर्गों में ज्यादा होता है ।खासकर बुजुर्गों का ख्याल रखें अपना भी रखें अपने परिवार का रखें। अपने समाज का रखें यह महामारी बहुत भयानक महामारी है। इसे मजाक में ना लें धन्यवाद।
Comments
Post a Comment
I have no problem.