Actor Irfan khan died!

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। इरफान ने अपनी एक्टिंग,दमदार आवाज और अपने व्यवहार से बॉलीवुड में एक खास जगह बनाया, लेकिन इसको हासिल करने के पीछे उनकी एक संघर्षपूर्ण कहानी भी है। इरफान खान जयपुर के एक सामान्य परिवार से थे ,और उन्होंने कड़ी मेहनत कर बॉलीवुड में यह मुकाम हासिल किया था। इस मुकाम को हासिल करने में उनकी गर्ल फ्रेंड ने बखूबी साथ दिया ।  बाद में उसी लड़की से उसका निकाह हुआ।

इरफान खान जयपुर में एक लोवर मिडिल क्लास घर में जन्मे थे। इरफान घर के सबसे बड़े बेटे थे इसलिए उनपर जिम्मेदारियां भी काफी थी। लेकिन बचपन से ही वह एक्टर बनने चाहते थे इसीलिए वह घर में झूठ बोलकर दिल्ली आ गए और दिल्ली आकर थियेटर कोर्स करना चाहते थे। अफसोस ये रहा कि दिल्ली आने के बाद भी इरफान का प्रवेश एनएसडी- नेशनल ड्रामा स्कूल में नहीं हुआ। उसी वक्त उनके पिता का देहांत भी हो गया।

Actor Irfan khan who is no more!

फिर इरफान ने दिकॉमेंट्री फिल्म बनाया जिसे देखकर उसे बड़े पर्दा पर चांस मिला।

इरफान काफी समय से बीमार चल रहे थे।इरफान का यू गुजर जाना हिन्दुस्तान की अपूरणीय छती है।

Comments

Post a Comment

I have no problem.

Popular posts from this blog

Happy Budh Purnima 2020 full story about Siddharth to Budh.

भारत के संविधान की प्रस्तावना के बारे में ख़ास बातें (About Indian Constitution Preamble

An Act Of A Little Braver Mohan